अजमेर की दरगाह को लेकर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस ने टीवी एंकर के खिलाफ मामला दर्ज हेतु ज्ञापन


उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार का गोदी मीडिया आए दिन जनहित के मुद्दों की बजाए जनता का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक मुद्दों को प्रतिदिन उनके द्वारा प्राइम टाइम कार्यक्रमों में उठाया जाता है।इसी तरह गत दिनों न्यूज 18 के एंकर ने अजमेर की प्रसिद्ध ख्वाजा साहब की दरगाह को लेकर भी भ्रमित करने वाली खबरे दिखाई जिससे जनमानस आहत हुआ है।इसी को लेकर कांग्रेस सेवादल की और से एंकर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया है।


 मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक अरुण वर्मा जी के नेतृत्व में न्यूज 18 के एंकर अमिश देवगन के द्वारा विश्व प्रसिद्ध संत हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज अजमेर के खिलाफ अपने टीवी कार्यक्रम के दौरान अभद्र टिप्पणी की गई जिसको लेकर गुरुवार को एंकर अमिश देवगन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने हेतु देवासगेट थाने पर ज्ञापन दिया गया।


      इस दौरान शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव ,शहर कांग्रेस महामंत्री आकिब कुरेशी ,कामगार कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौतम शर्मा,शहर कांग्रेस सचिव दीपक खंडेलवाल ,माधवकालेज छात्र नेता यश जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद थे।