उज्जैन।यात्रियो को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेने अविलंब प्रारम्भ किए जाने की मांग करते हुए इस आशय का ज्ञापन रेलमंत्री के नाम रेलवे सलाहकार समिति ने स्टेशन प्रबन्धक को आज सोपा
।रेलवे सलाहकार समिति सदस्य महेंद्र गादिया,विजय अग्रवाल ने रेलमंत्री श्री पियुष गोयल से मांग की है कि 12415 इन्दौर- उज्जैन-नई दिल्ली इंटरसिटी,12962अवंतिका-इंदौर-मुंबई, जबलपुर - सोमनाथ,इंदौर -उज्जैन-जोधपुर- रणथम्भोर,इंदौर-उज्जैन-हावड़ा,क्षिप्रा एक्स• इन्दौर-उज्जैन- कटरा, मालवा एक्स•,इंदौर -उज्जैन-गाँधीनगर का ट्रेने शीघ्र चलाई जाना चाहिए।वर्तमान में बसे भी बन्द है।आवागमन का कोई साधन नही होने से जरुरतमंद व्यक्ति मोटर साईकिल, स्कूटर से परिवार को लेकर यात्राये कर रहे हैं,इससे दुर्घटनाएं भी अधिक हो रही है।
आपने कहा लोकल ट्रेने जैसे , उज्जैन-रतलाम, उज्जैन- चित्तौडगढ़, उज्जैन-इंदौर-देवास, भोपाल-उज्जैन-अजमेर-जयपुर ट्रेने चलने से आम जनता को अत्यधिक सहयोग मिल सकेगा।सलाहकार समिति ने ट्वीटर व अन्य माध्यम से भी अपनी मांग रेलमंत्री तक पहुचाने का प्रयास किया है ,इस मांग को लेकर रेल्वे महाप्रबंधक एवं डी• आर•एम• के नाम एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक श्री मुकेश जैन को भेट किया गया। कोविड-19 से बचाव व सतर्कता का पूर्ण पालन करते हुए जन जीवन पटरी पर लाने के सार्थक प्रयास किये जाना आवश्यक है ।ज्ञापन देने हेतू महेंद्र गादिया, विजय अग्रवाल,नंद किशोर बैरागी उपस्थित थे।