सिद्धवट मंदिर के पुजारी चतुर्वेदी का निधन
उज्जैन। श्री सिद्ध वट मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित भैरव शंकर चतुर्वेदी का शुक्रवार को सवेरे हार्टअटैक से निधन हो गया।वह 87 वर्ष के थे।पंडित चतुर्वेदी पूर्व बार एसोशियशन के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी के पिता थे।उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में वकालत के पेशे के अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलो के नेता शामिल हुए। ओखलेश्वर श्मशान काल भैरव घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया।इसके बाद आयोजित शोकसभा में उन्हें याद कर श्रंद्धांजली अर्पित की गई।
शोकसभा की अध्यक्षता मंगलनाथ के महंत एवं पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने की।जिसमें निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत ,मण्डल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक यादव, पार्षद संजय कोरट, दिलीप परमार, राजकुमार पटेल, गिरीश शास्त्री, जगदीश पांचाल, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, राजेश त्रिवेदी ,कांग्रेस सेवा दल नेता वीरेंद्र शर्मा,कांग्रेस नेता इकबाल भाई भैरवगढ़ वाले, मांगीलाल मालवीय, सेवादल शिक्षक नेता अनिल नामदेव, एडवोकेट अजय गिरिया, ओम सारवान ,प्रकाश डाबी, सतीश पांडे, योगेंद्र कौशिक, जेपी हरदेनिया, ज्योतिषाचार्य श्याम नारायण व्यास, तीर्थ पुरोहित, गौरव उपाध्याय , विजय पटेल ब्राह्मण समाज के विजय व्यास, तरुण उपाध्याय, विक्रम सिंह गोंदिया , गोपाल कृष्ण चतुर्वेदी, अरविंद उपाध्याय, भारतीय किसान संघ की मोदी सहित अन्य समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।