प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ राजेंद्र जैन की पुण्यतिथि पर चाहने वालों का हुजूम लगा,संस्मरण सुनाकर याद ताजा की


 प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ राजेंद्र जैन की पुण्यतिथि पर चाहने वालों का हुजूम लगा,संस्मरण सुनाकर याद ताजा की


 उज्जैन।प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधिवेक्ता डॉ राजेंद्र जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने उनसे जुड़े संस्मरणों को सुनाकर सभी को अभिभूत कर दिया।

 बाबू साहब के नाम से पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध डा जैन हमेशा से गरीबों के मसीहा के रूप में प्रदेश में जाने जाते रहे हैं। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर तरणताल के समीप उनकी प्रतिभा स्थल पर बड़ी संख्या में सवेरे से ही उनके चाहने वालों का श्रद्धांजलि के लिए हुजूम लगा रहा। इस अवसर पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, शहर कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष अनंत नारायण मीणा, पूर्व पार्षद रविराय, नगर निगम के पूर्व सभापति प्रकाश चित्तौड़ा उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ चुनाव के प्रत्याशी अशोक यादव, रवि त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता के रूप में किरण जुनेजा , बृजमोहन गहलोत, बालेंदु द्विवेदी,नितिन जोशी,संदीप मेहता के अलावा दिनेश जैन हाईकमान, सिद्धार्थ गोयल अखिलेश उपाध्याय ,अशोक नाहर एवं डा जैन के पुत्र सुरेश जैन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के नेताओ ने बाबू साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया तथा आभार अभय मेहता ने व्यक्त किया।