दबंगों द्वारा युवती के साथ हैरान करने वाली घटना आखों में एसिट अटैक - राशिदा मुस्तफा
भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार के राज में लगातार महिलाओं पर अत्याचार एवं यौन शोषण की घटनाओ के साथ अब तो पन्ना जिले के ग्राम बरहो में एक किशोरी पर गांव के दबंग युवकों के द्वारा तेजाब फेंकने का दर्दनाक मामला सामने आया है।किशोरी के साथ उसके भाई का अपहरण कर युवक उसे खेत पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे ,किशोरी ने उसका विरोध किया तो उसकी आंखो में तेजाब डाल दिया , युवती खेत में इधर-उधर चिल्लाती हुई भागती रही दबंग युवक उसके भाई को लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है पुलिस इस मामले में पहले लीपापोती कर रही थी परंतु मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस चेती और युवती को इलाज के लिए चित्रकूट रेफर किया गया।
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस उत्पीड़न निवारण की प्रदेश प्रभारी राशिदा मुस्तफा ने कहा कि पन्ना जिला महिला जिला कांग्रेस की अध्यक्ष लक्ष्मी दहायत से चर्चा की जो घटना के बाद युवती और उसके परिजनों से मिलकर प्रशासन से उसके तुरंत उच्च स्तरीय इलाज कराने की मांग की ताकि युवती की आंखों की रोशनी जाने से बचाया जा सके,प्रशासन ने कल ही श्रीमती दहायत की मांग पर युवती को चित्रकूट रेफर किया और दस हजार की आर्थिक सहायता दी।
श्रीमती मुस्तफा ने मुख्यमंत्री से युवती के परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए दबंगों के खिलाफ एसिट अटैक की कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही का अनुरोध किया।इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल जी को भेजी गई ताकि आगे की रणनीति को अंजाम दिया जा सके।
उन्होंने जारी बयान में आरोप लगाया है मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है। गत दिनों ही कोलार की एक नाबालिग के साथ युवक के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है।इन घटनाओं के कारण इस प्रदेश को शर्मशार कर रखा हे।
राशिदा मुस्तफा
मप्र महिला कांग्रेस उत्पीड़न निवारण प्रदेश प्रभारी
मप्र भोपाल
मोबाइल -98938 42960