केंद्र की मोदी और निकम्मी भाजपा सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस का धरना
उज्जैन।केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विभिन्न जनहित मांगों को लेकर कांग्रेस ने विशाल धरना दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
देश की हालत दिनोदिन आर्थिक हालत खराब होती जा रही है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है ,रोजगार से वंचित लोग बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं।ओर सरकार सोई हुई हे। कई बेरोजगार आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं, कोरोना महामारी के कारण कई परिवार उजड़ गए हैं ।देश में अराजकता का माहौल चल रहा है परंतु भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से इन मुद्दों को अनदेखी कर रही है लोगो को बड़े-बड़े सपने दिखाकर यह सरकार आमजन का ध्यान भटका रही है। कभी यहां सरकार महंगाई पर बात नहीं करती, कभी यह बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही, युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं कर रही, देश के लोगों को इन्होंने अपने हाल पर छोड़ दिया है ।जहां सभी का बुरा हाल है वही इनका तानाशाह रवैया भी किसी से छुपा नहीं है इन्हीं जनहितों के मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने गोपाल मंदिर पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ बटुकशंकर जोशी शहर अध्यक्ष महेश सोनी जिला अध्यक्ष कमल पटेल नागदा विधायक दिलीप गुर्जर प्रदेश सचिव चेतन यादव सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता द्वारा संबोधन करते हुए भाजपा की इस नाकारा सरकार की कथनी और करनी का अंतर बताया इसके पश्चात कांग्रेस द्वारा मुख्य जनहित के मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और इन्हें जल्द पूरा करने की मांग की कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद कैलाश बिसेन ने और ज्ञापन का वाचन जितेंद्र गोयल ने किया।
इस अवसर पर वसीम फैज मोहम्मद, युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी हाजी सैयद इकबाल, चंद्रभान सिंह चंदेल, आत्माराम गांधी, अशोक सारवान, शिव लश्करी, हेमंत सिंह चौहान, ललित मीणा ,देवव्रत यादव अजीत सिंह, अशोक उदयवाल, नाना तिलकर, विजय यादव ,वरुण शर्मा ,विक्की यादव, विकास कपूर ,भरत पोरवाल, सावन यादव ,गोपाल यादव ,हर्षवर्धन यादव, रहीम लाला ,असलम लाला ,तबरेज खान, हेमंत चौरसिया, सलीम कबाड़ी, दीपेश जैन ,आनंद मीणा, धर्मेंद्र खूबचंदानी, अर्जुन मालवीय, अंकित सोनी ,ऋतुराज सिंह चौहान, पुरुषोत्तम कहार ,अजय राठौर, रवि भदोरिया, जितेंद्र सांखला ,मुजीब सुपारी ,श्रवण शर्मा ,अनुराग ठाकुर, विजय शर्मा, रवि यादव ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, पार्षद सपना सांखला ,सोनिया ठाकुर माया त्रिवेदी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे