गांधी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का अनुरोध
सर्वोदय संकल्प शिविर में बोले पचोरी
भोपाल।राष्ट्र निर्माण का अखिल भारतीय अभियान के तहत तीन दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का समापन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी ने करते हुए शिविर में आए प्रशिक्षणार्थियों को सलाह दी है कि वह जब तक गांव में ओर जनता के बीच में नहीं जाएंगे तथा लोगों को महात्मा गांधी के विचारधारा को जन जन तक नहीं तब तक देश का भला नहीं हो पाएगा।
भोपाल के गांधी भवन में इस शिविर का समापन करते हुए पचोरी ने बातों बातों में कांग्रेस नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद कई वर्षों तक महात्मा गांधी के बताए गए मार्ग पर चलकर कांग्रेस सत्ता में भी रही है। परंतु वर्तमान में राजनीति का नया दौर शुरू हो गया है, इसके लिए आपको किसी की चापलूसी करने से काम नहीं चलेगा और नहीं चालबाजिया काम आएगी,इसके लिए जब तक आप जनता के बीच नहीं जाएंगे और उनके सुख दुख में शामिल नहीं होंगे तब तक आपकी राजनीतिक क्षेत्र में मजबूती नही मिल पाएगी।श्री पचोरी ने शिविर में आए प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा शांत की।
इस शिविर के अंतिम दिन सवेरे सफाई अभियान के साथ शुरुआत हुई।इस दौरान गांधी भवन का सफाई की गई। पूरे सत्र के दौरान गुजरात से आए प्रशिक्षक निशांत परमार ने काफी रोचक जानकारी भी दी। अंतिम सत्र के दौरान इस आयोजन के सूत्रधार मृणाल पंत,अवनीश भार्गव, हुमैद शकील
,राहुल दुबे आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर शुभकामना देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जो प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव को आम जनता को लाभ पहुंचाने का अनुरोध किया।