वास्तु गुरु सलूजा की पुस्तक आगामी अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेले के लिए चयनित



 वास्तु गुरु सलूजा की पुस्तक आगामी अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेले के लिए चयनित

उज्जैन।  मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के ख्यात वास्तुगुरू कुलदीप सलूजा द्वारा लिखित पुस्तक कमप्लिट सांईटिफिक वास्तु का चयन नेशनल बुक ट्रस्ट इण्डिया, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भविष्य में होने वाले सभी इंटरनेशनल बुक फेयर में प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है।

      उल्लेखनीय है कि वास्तु गुरु सलूजा के द्वारा वास्तु शास्त्र पर अनेकों किताबे लिखी गई है, जिन्हे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है। उनकी इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।