मोनी बाबा की पुण्यतिथि पर आराधना पर्व का आयोजन
- भाजपा महासचिव विजयवर्गीय सहित कई हस्तियां समारोह में शिरकत करेगी
उज्जैन। श्री मोनी बाबा जी की पुण्यतिथि आराधना पर्व पर 20 मार्च रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में एवं डी वाय पाटील विश्वविद्यालय पुणे के कुलाधिपति डॉ पी डी पाटील की अध्यक्षता में मोन तीर्थ पीठाधीश्वर संतश्री सुमन भाई के सानिध्य में गंगाघाट मोन तीर्थ पर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मोनी बाबा की समाधि पर महाअभिषेक समाधि पूजन के साथ पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इस दौरान शर्मा बंधुओ द्वारा भजनांजली कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य अभिभाषक कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मोनी बाबा के पुण्यतिथि पर आराधना पर्व का आयोजन भव्यता के साथ मनाया जा रहा हे। बाबा के मोन तीर्थ पर प्रात काल 11 बजे से ही प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रकांत गोसालिया एवं दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी गुरुशरण चीमा तथा प्रमुख वक्ता के रूप में उज्जैन के पूर्व संभाग आयुक्त डॉ मोहन गुप्त एवं विक्रम विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र शर्मा होंगे। इस अवसर पर शर्मा बंधुओं के द्वारा भजनांजली का भी एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है डिश निरहुआ मनमोहक भजन सुनाकर श्रोताओं का मन मोह करेंगे इस अवसर पर प्रतिभा संगीत कला संस्थान की इंजीनियर प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में नत्यांजलि का एक विशेष मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।