तीन दिवसीय विधायक ट्राफी का समापन, विधायक मोरवाल बोले कबड्डी बड़नगर के रग रग में बसा हुआ
बड़नगर। विधायक ट्रॉफी का समापन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा और बड़नगर क्षेत्र के लाडले एवं खेल प्रेमी विधायक मुरली के मार्गदर्शन में ओपी हारोड़ जिला खेल अधिकारी के निर्देशानुसार तीन दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मुरली मोरवाल विधायक बड़नगर हरीकिशन मेलवानी, मनोहर जी शर्मा के आतिथ्य में किया गया अतिथियों का स्वागत नंदकिशोर धाकड ब्लॉक समन्वयक प्रवीण बिलाला, शांतिलाल सांखला जितेंद्र यादव रागिनी टांक मुकेश राठौड़ ने किया इस अवसर पर विधायक मोरवाल ने रविंद्र यादव उज्जैन जिला कबड्डी संघ सचिव और राष्ट्रीय खिलाड़ी कान्हा सिंह का सम्मान किया गया प्रतियोगिता में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम मैं पुरुष फाइनल मुकाबला राष्ट्र प्रेमी बड़नगर और राज कब झलारिया के बीच में खेला गया जिसमें राष्ट्र प्रेमी बड़नगर में 5 अंकों से राज क्लब को हराकर विधायक ट्राफी पर कब्जा किया तीसरे स्थान पर इंगोरिया वंडर्स और चतुर्थ स्थान पर सर्वोदय क्लब लोहाना रही महिला वर्ग में बड़नगर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान पर है रुणीजा हाई सेकेंडरी दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर है चतुर्थ स्थान पर सरस्वती स्कूल की टीम रही है इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री मोरवाल ने कहा कि कबड्डी का खेल बड़नगर की रग-रग में बसा हुआ है कबड्डी खेल के लिए मेरे द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि हर कबड्डी टीम को कबड्डी मेट दिलाने का प्रयास मेरा द्वारा किया जा रहा है कबड्डी खिलाड़ी को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही बताया की उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नव निर्माण को लेकर भी विधानसभा में प्रयास मेरे द्वारा किये गए थे जिसके फलस्वरूप नव निर्माण विद्यालय का किया जावेगा जो उज्जैन जिले का मे सबसे बड़ा विद्यायल होगा। विधायक मोरवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कबड्डी के रोमांचक मैचो का मजा लिया विजेता टीम को विधायक जी द्वारा राष्ट्रप्रेमी बड़नगर को ₹15000, उप विजेता राज क्लब झलारिया को ₹11000 तृतीय चतुर्थ स्थान वाली टीम इंगोरिया और लोहाना को चार चार रुपए और महिला वर्ग में प्रथम ₹5000 द्वितीय ₹3000 तृतीय चतुर्थ 1111 सो रुपए स्थाई शील्ड प्रमाण पत्र मेडल देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया प्रतियोगिता निर्णायक श्री रविंद्र यादव घनश्याम जाट मुकेश राठौड़ मुकेश जाट डीआर खटोलिया कल्लू भाई शांतिलाल सांखला जितेंद्र यादव श्री राम रहे समापन कार्यक्रम का संचालन श्री जे पी यादव और समस्त अतिथियों का आभार नंदकिशोर धाकड़ ब्लॉक समन्वयक व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, माथुरलाल यादव, गुड्डु भावसार, कमलेष असावरा, करण राठोड़, अमीत जोषी, सकुर पहलवान, सेफुउदद्ीन बादषाह, प्रदिप शुक्ला, मनोज पाण्डे, नरेन्द्र राठोड़, राम अग्रावाल सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी दर्षक उपस्थित हुए।