स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल जी मेहता की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल जी मेहता की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित


उज्जैन।स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी परम आदरणीय स्वर्गीय कन्हैया लाल जी मेहता की की पुण्यतिथि आज टावर चौक पर बनाई गई है ,और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

       इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर्मठ रहे एंव बड़नगर के पूर्व विधायक रहे तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकाश चंद्र सेठी के कार्यकाल में वह मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के रूप में विख्यात रहे हैं। मध्य प्रदेश शासन में शिक्षा मंत्री के पद पर भी रहे हैं तथा वर्षों तक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी है वह एक ऐसे नेता थे जो कि आम कार्यकर्ताओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहे हैं उनकी पुण्यतिथि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर श्री हुकुम चंद सोनी पत्रकार सतीश गौड़, बाबूलाल जी सोनी ,बनवारी लाल पहलवान आदि मौजूद थे।