साइकिल से पंचक्रोशी यात्रा की अलसुबह हुई शुरुआत,13 घंटे में 118 किमी की दूरी तय वापस लोटे

 साइकिल से पंचक्रोशी यात्रा की अलसुबह हुई शुरुआत,13 घंटे में 118 किमी की दूरी तय वापस लोटे





उज्जैन: स्मार्ट सिटी द्वारा गुरूवार साइकिल से पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया गया है, यात्रा सुबह 5 बजे गोपाल मंदिर से शुरू हुई तथा शाम करीब 5 बजे गोपाल मंदिर पर ही समापन हुआ, जिसके लिए करीब 13 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

   यात्रा गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर पिंगलेश्वर, शनि मंदिर त्रिवेणी, बिल्केश्वर, दुर्दरेश्वर होते हुए सम्पूर्ण पंचक्रोशी मार्ग से होते हुए पुनः गोपाल मंदिर पहुची, यात्रा का समापन निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सीईओ एवं प्रतिभागीयों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।

यात्रा के दौरान प्रतिभागियों की सुविधाओं के लिए पानी की बोतल, ओआरएस का घोल, केले संतरे साथ ही भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था रही साथ ही साइकिल में कम हवा या पंचकोशी मार्ग में साइकिल पंचर हो रही थी इन की सुविधा के लिए पंचर बनाने वाले की भी उपलब्धता रही, पड़ाव स्थलों पर प्रतिभागियों का ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया।

 स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि उज्जैन की पौराणिक गाथा के अनुसार पंचक्रोशी यात्रा के महत्व को देखते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा साइकलिंग का आयोजन किया गया है जिसमें 150 से अधिक युवकों के साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

   स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी उज्जैन द्वारा साइकिल से पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया गया है, इस यात्रा में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों द्वारा यूएमसी सेवा ऐप के माध्यम से पंजीयन करवाया गया।