सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रशांत किशोर की बैठक,2024 लोकसभा का खाका पेश किया
नईदिल्ली।पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन लगातार खोती जा रही है ,और पार्टी इस जमीन को बरकरार रखने के लिए कई समय से उसकी काट भी ढूंढती आ रही है परंतु उसे निराशा ही हाथ लग रही है। इन सारी परिस्थितियों से निपटने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अपने आवास पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ 4 घंटे तक लंबी बैठक की जिसमें प्रशांत किशोर ने आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर एक खाका प्रस्तुत किया।
सोनिया गांधी के आवास पर 4 घंटे तक चली कांग्रेस की अहम बैठक के पूर्व पिछले कई हफ्तों से पार्टी नेतृत्व और किशोर के बीच मुख्य रूप से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही है। पार्टी गुजरात के एक जानेमाने पाटीदार चेहरा नरेश पटेल को भी साथ लेने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अहम बैठक में बैठक में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुछ अन्य नेता उपस्थित थे।इस बैठक में प्रशांत किशोर ने नेताओं के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया है।
केसी वेणुगोपाल ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, “प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के सामने 2024 की चुनावी रणनीति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी है. उनके द्वारा प्रस्तुत योजना को कांग्रेस प्रमुख द्वारा स्थापित एक समूह द्वारा देखा जाएगा और समूह अंतिम निर्णय आगामी एक सप्ताह में लेगा।