पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात कर न्याय पूर्ण कार्यवाही की मांग

 पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात कर न्याय पूर्ण कार्यवाही की मांग



भोपाल। हाल ही में धार्मिक पर्व के दौरान हुई हिंसा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदेश का माहोल बिगाड़ने में लगे हुए हैं।प्रदेश कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश के डीजीपी से मिलकर कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने के साथ निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

      इस प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश पुलिस से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में पक्षपात पूर्ण सत्ता के दुरुपयोग से चलाई जा रही समानांतर कानून व्यवस्था की रोकथाम करने के लिए उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर उचित एवं न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की गई । कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव , विधायक आरिफ मसूद, पी सी शर्मा ,सैय्यद साजिद अली ,रवि सक्सेना आदि मौजूद थे।