उर्वरक एवं कीटनाशक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने लिए सिएट संचालक को ज्ञापन सौंपा
उज्जैन। मध्य प्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ ने कीट नाशक विक्रेताओं की प्रमुख मांगो को लेकर सिएट के संचालक के उज्जैन आगमन पर उन्हे ज्ञापन दिया और उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा पुराने कीटनाशक विक्रेताओं के लिए कीटनाशक सर्टिफिकेट कोर्स एवं नए उर्वरक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 15 दिन वाले इंटीग्रेटेड न्यूट्रेन्ट मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जाना था परंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी मध्यप्रदेश में शुरू नही किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र एवं सिएट को भी अधिकृत किया गया था, लेकिन पिछले 3 सालों में सिएट भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में इन दोनों कोर्स को शुरू करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। जबकि पूरे प्रदेश में इन दोनों कोर्स को करने के लिए बड़ी संख्या में डीलर सभी जिलों में तैयार है।
कृषि आदान विक्रेता संघ भोपाल के सचिव संजय रघुवंशी के नेतृत्व में सिएट के डायरेक्टर के पी अहरवाल का स्वागत करते हुए ज्ञापन में मांग की गई है कि सिएट के माध्यम से प्रदेश के सभी आत्मा एवं फार्मर्स ट्रेनिंग सेंटर को नोडल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नियुक्त करें एवं इन दोनों कोर्स को जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश जारी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी इन दोनों कोर्स का लाभ प्राप्त कर सके एवं भारत सरकार द्वारा लागू किए गए इन दोनों कोर्स को मध्यप्रदेश में सुचारू रूप से चलाया जा सके।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लेखराज खत्री, उज्जैन की देसी डिप्लोमा बैच के फेसिलिटेटर कमल मालवीय सहित अनेक सदस्य गण उपस्थित थे।