अमृत महोत्सव के शुभारंभ पर मरीजों को फल वितरित
उज्जैन।एन आई एम ए के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर तथा नीमा डे के उपलक्ष में आज शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय मे मरीज़ों को फल वितरित किये गये । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा जे पी चौरसिया , अधीक्षक डा ओ पी शर्मा नीमा के अध्यक्ष डा ओ पी पालीवाल सरंक्षक डा एस एन पांडे डा आनन्द सराफ डा दिलीप सेलवाडिया डा प्रकाश जोशी डा हेमन्त मालवीय डा संजीव द्विवेदी डा ओ पी व्यास डा वेदप्रकाश व्यास डा अजयकिर्ती जैन उपस्थित रहे ।