कवि प्रदीप के फर्जी वीडियो को लेकर उनकी बेटी और समर्थकों में नाराजगी

 कवि प्रदीप के फर्जी वीडियो को लेकर उनकी बेटी और समर्थकों में नाराजगी


उज्जैन।कवि प्रदीप के नाम से प्रसारित होने वाले भ्रामक विडियो को लेकर कवि प्रदीप फाउण्डेशन की अध्यक्ष एवं कवि प्रदीप जी की सुपुत्री सुश्री मितुल प्रदीप ने नाराजगी व्यक्त की हे।

      कवि पं प्रदीप के पारिवारिक सदस्य नीतेश जोशी  ने जारी बयान में कहा कि सोशल नेटवर्क साईट पर एक विडियो हमारे सम्मानीय कवि प्रदीप जी के नाम से चल रहा है जो गलत है इसमे जो व्यक्ति है वह कवि प्रदीप जी नही है। कवि प्रदीप जी के नाम से जो जानकारी प्रसारित ही रही है वो भी कवि प्रदीप जी के विचारधारा से मेल नहीं खाती है । इस विडियो के संदर्भ मे कवि प्रदीप फाउण्डेशन की सुश्री मितुल प्रदीप, डा जयकिरण शोध संस्थान के प्रमोद त्रिवेदी,डा दिनेश जोशी,  वरिष्ठ पत्रकार  शरद जोशी रतलाम, नीतेश जोशी आदि ने अनुरोध किया है कि इस विडियो को प्रचारित और प्रसारित ना करे।