मठ - मंदिरों की भूमि नीलाम किए जाने के खिलाफ पुजारी एकजुट, तीव्र आंदोलन का निर्णय
उज्जैन। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मठ मंदिरों की जमीन नीलाम किए जाने के खिलाफ प्रदेश के पुजारी एकजुट होकर तीव्र आंदोलन करने के रणनीति को अंजाम दिया गया है ।आगर मालवा के बैजनाथ धाम पर इस मठ मंदिर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है।
बैजनाथ धाम आगर में मध्य प्रदेश मंदिर पुजारी महापंचायत संगठन के संस्थापक पंडित दिनेश तिवारी, सत्यनारायण बैरागी, एल डी बैरागी ,विजय भट्ट द्वारा बैजनाथ धाम मंदिर आगर के महंत श्री मुकेश पुरी जी महाराज की पावन उपस्थिति में आयोजित पुजारी गणों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों जिसमें राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी; ब्राह्मण समाज; परशुराम सेना ;गोस्वामी; गिरी- पुरी; बैरागी वैष्णव संप्रदाय आदि के प्रतिनिधि गण शामिल होकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर भूमि नीलामी आदेश के खिलाफ बैठक में विचार विमर्श कर मध्य प्रदेश के आगामी मठ मंदिर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई।
इस बैठक में आगर सोयत ;सुसनेर ;नलखेड़ा ;; रतलाम खाचरोद,महिदपुर ;आलोट ;घटिया ;घोसला उज्जैन तथा आसपास के क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश महामंत्री रमाकांत शर्मा परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा आगर मध्यप्रदेश पुजारी महापंचायत के संस्थापक श्री दिनेश तिवारी एलडी बैरागी सत्यनारायण बैरागी राष्ट्रीय हिंदू केसरिया वाहिनी के संस्थापक महंत जितेंद्र दास महाराज सीतामऊ राष्ट्रीय हिंदू केसरिया वाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी श्री विनोद माली मंदसौर :पुजारी उत्थान एवं कल्याण समिति के संरक्षक श्री नरहरि पर प्रपन्न प्रदेश अध्यक्ष मंगल भारती महंत कोटेश्वर धाम धार; महेश शर्मा तालोद आदि अंचल के अनेक पुजारी गण शामिल हुए! बैठक में ब्राह्मण समाज के सचिव पंडित शैलेंद्र द्विवेदी जिला महामंत्री पंडित वीरेन्द त्रिवेदी श्री अश्विन डिनढोरकर खाचरोद तराना नवीन जागर प्रीतम बैरागी कृष्ण दास बैरागी टुकराल राधे श्याम बैरागी मुंडली भगवान दास बैरागी करंज नंदकिशोर बैरागी तराना रेवाराम अघोर मांगीलाल शर्मा राजेश गोस्वामी चांदनगांव राजेश बैरागी उज्जैन दिनेश बैरागी तलेन राजेश कुमार शर्मा ताल कमल दास बैरागी रतलाम लखन तिवारी ; पंकज पांडे आगर विजय कुमार पुनीत उमाशंकर नागर नलखेड़ा घनश्याम शर्मा सुसनेर तरुण दास बैरागी तराना रविंद्र भारती बदनावर लोकेंद्र दास सुनील दशरथ दास आगर शिव भारती खाचरोद गोपाल हरी शंकर आश्रम नामली मदन लाल शर्मा बूंदी कला महंत दिनेश दास बैरागी बल्लूपुरा भगवती गोस्वामी आलोट शंभू पुरी गोस्वामी आलोट रमेश पुरी आलोट कमल पुरी आलोट राधेश्याम मुरली मनोहर गुंडी कला राम चरण दास निमाड़ खेड़ी हेमराज गोस्वामी कानड श्याम सुंदर दास गोस्वामी रतलाम सतनारायण बैरागी कनोडिया दीपक शर्मा आदि सैकड़ों पुजारीयों ने बैठक में शामिल होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए आव्हान किया