शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं दल बहुमूल्य औषधि पौधों का अध्ययन का लोटा


 शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं दल  बहुमूल्य औषधि पौधों का अध्ययन का लोटा



उज्जैन।शासकीय धनवंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले 8 दिनों से कई राज्यों में औषधीय पौधों का शोध एवं आयुर्वेदिक गुणों अध्ययन करने के लिए गया हुआ था जो लौट कर आने पर उन औषधि पौधों का महाविद्यालय के ओषधि उद्यान में रोपित किया गया जिसका भविष्य में औषधि उपयोग किया जा सकेगा।

     महाविद्यालय के प्राचार्य जेपी चौरसिया ने बताया कि आयुर्वेदिक महाविद्यालय के द्वितीय व्यवसाय के 53 छात्र छात्राओं का एक दल 26 अप्रैल से चार मई तक देश के कई राज्यों में ओषधि पौधों और उसकी प्रजाति का सेक्स वीडियो अध्ययन करने के लिए गया हुआ था। इस दल ने अमृतसर, पपरोला ,डलहौजी, जोगेंद्र नगर, मनाली,कशोल , मणि नगर आदि स्थानों का पौधों का अध्ययन कर वापस लौट आया है।

     डॉ चौरसिया ने बताया कि इस दल ने कई बहुमूल्य ओषधि पौधों का वहां से संग्रह कर लाए हैं, जिन्हें महाविद्यालय के उद्यान में रोपा गया है ।जिनमें प्रमुख रूप से कपूर, शर्यानक, तालीसपत्र ,स्धोन्यक, रुद्राक्ष ,तेज पत्र, ब्राह्मी, दारूहरिद्र आदि का उपयोग अनुसंधान और रोगियों के उपचार के लिए भविष्य में किया जाएगा।

    महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने बताया कि द्रव्य गुण विभाग के डॉ सुनीता, डॉ राम एवं डॉ शिरोमणि मिश्रा के निर्देशन में संचालित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस दल में प्रभारी के रूप में औषधि पौधों के विशेषज्ञ डॉ रीता मालवीय एवं डॉ रविंद्र शर्मा छात्र छात्राओं को लगातार प्रोत्साहित कर उन्हे मार्गदर्शन दिया जिसका प्रतिफल यह हुआ छात्र ,छात्राएं वंहा से बहुत कुछ लेकर लौटे हैं।