कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार का चुनाव प्रचार शुरू, पार्षदों के टिकट 15 तक आने की संभावना - भाजपा के संभावित प्रत्याशी मुकेश टटवाल भी रैली के रूप में निकले

 कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार का चुनाव प्रचार शुरू, पार्षदों के टिकट 15 तक आने की संभावना

- भाजपा के संभावित प्रत्याशी मुकेश टटवाल भी रैली के रूप में निकले




उज्जैन।नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो चुकी है ।कांग्रेस पार्टी ने महापौर प्रत्याशी घोषित करने में हो या चुनाव प्रचार में वह भारतीय जनता पार्टी से अव्वल नजर आ रही है।अभी तक भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अधिकृत रूप से घोषित नहीं किए जाने से मुकेश टटवाल के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारे में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने अपना जनसंपर्क अभियान आज से शुरू कर दिया है। जबकि मुकेश टूटवाल ने अपना नाम घोषित हुए बिना ही एक रैली में भाग लेकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया है।

        नगर निगम चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी पार्षद पद के दावेदारों के नामों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। महापौर के मामले में जरूर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर बाजी मार ली हो परंतु पार्षदों के मामले में अभी भी वह मंथन कर रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को लेकर मीडिया रिपोर्ट में  मुकेश टटवाल का नाम सामने आया है परंतु उनके अधिकृत नाम की घोषणा नहीं होने से भारतीय जनता पार्टी सहित उनके समर्थकों में असमंजस बना हुआ है।

     भाजपा में पार्षदों पद के दावेदारों को लेकर भी संभागीय चयन समिति की बैठक ना होने से भी स्थिति अस्पष्ट बनी हुई है, जबकि कांग्रेस की ओर से जो वार्ड स्तर पर जो पर्यवेक्षक  नियुक्त किए गए थे उनकी रिपोर्ट आने के बाद सभी वार्डो के दावेदारों के नाम  भोपाल सूची बनाए जाने के लिए भेज दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती के अनुसार एक-दो दिन में कई नामों को मोहर लगा दी जाएगी।

      इधर प्रदेश कांग्रेस कमलनाथ के द्वारा वार्ड का दावेदार उसी वार्ड का मतदाता होगा तो उसे ही टिकट दिया जाएगा। इसको लेकर भी कई दावेदारों के अरमान धराशाई हो गए ,हालांकि उज्जैन संभाग के चुनाव प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस आशय का निर्णय लिया है कि जब दोनों वार्ड आपस में मिले हुए हैं और मतदाता सूची में किसी दावेदार का नाम है परंतु वह कमजोर है परंतु पास वाले वार्ड का दावेदार मजबूत है तो उसे टिकट दे दिया जाएगा।

      इधर कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने आज भैरव गढ़ से सिद्धनाथ मंदिर पर दुग्धाभिषेक कर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और प्रमुख नेता उनके साथ चल रहे थे। साथ ही उनका अभूतपूर्व जगह-जगह स्वागत किया गया,जबकि भारतीय जनता पार्टी में जिनका नाम मीडिया रिपोर्ट में प्रत्याशी के रूप में सामने आया उन्होंने भी अपना अनमने मन से प्रचार की शुरुआत की। मुकेश टटवाल ने आज मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा निकाली गई रैली में वह मोटरसाइकिल पर बैठे हुए जनता का अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए नजर आ रहे थे।