राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बैंक में खाता खोलने और सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में चुनाव लड़ने वालों को हो रही है भारी परेशानी -- प्रदेश निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर समस्या का निदान करने का अनुरोध

 राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बैंक में खाता खोलने और सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में चुनाव लड़ने  वालों को हो रही है भारी परेशानी

    -- प्रदेश निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर समस्या का निदान करने का अनुरोध


 भोपाल।मध्य प्रदेश निर्वाचन आयुक्त के द्वारा सभी बैंकों को सहित सभी शासकीय विभागों को चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र और  बैंको के लिए तत्काल खाता खोलने के निर्देश दिए है, परंतु सभी विभागों के साथ बैंक अधिकारी खाता खोलने में आनाकानी कर मनमानी राशि जमा करने को कहा जा रहा है। इससे चुनाव लड़ने वाले पर खतरे के बादल मंडराने लग गए हैं।

     मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की सचिव राशिदा मुस्तफा ने जारी बयान में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयुक्त पत्र लिखकर अनुरोध है कि बैंकों को तत्काल बैंक खाता खोले जाने के साथ निधारित राशि ही जमा करने के निर्देश दिए जाए। अमूमन देखने में आ रहा है कि बैंक अधिकारी चुनाव लड़ने वाला जो भी खाता खोलने के लिए जा रहा हे उसे 8 दिन बाद आने को कहा जा रहा है। साथ ही जो बैंक खाता खोलने को तैयार हो गए हैं उनसे दस हजार की राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है साथ ही खाता एक साल बाद बंद होने के लिए भी सूचित किया जा रहा है।

      श्रीमती मुस्तफा ने इसी तरह की शिकायत है विद्युत मंडल नगर पालिका मेरी देखने को मिल रही है कई कर्मचारी छुट्टी लेकर घर चले गए हैं, परंतु उनके स्थान पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था अधिकारियों के द्वारा नहीं किए जाने की वजह से चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशी परेशान होकर निर्वाचन आयोग को कोस रहे।

     उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी अनुरोध किया है कि वह भोपाल सहित पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी दस्तावेज प्राप्त करने में नही हो इसके कड़े निर्देश दिए जाएं।