कांग्रेस ने जारी की सूची,भाजपा में दिन भर पार्षद के टिकटों को लेकर उठापटक, असंतुष्टों ने भाजपा कार्यालय पर जमकर की नारेबाजी

कांग्रेस ने देर रात सूची जारी की,



भाजपा में दिन भर पार्षद के टिकटों को लेकर उठापटक, असंतुष्टों ने भाजपा कार्यालय पर जमकर की नारेबाजी, कांग्रेस की सूची कल जारी होने की संभावना



उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी में आज दिन भर पार्षद पद के टिकट को लेकर उठापटक का दौर चलता रहा। हर एक दूसरे को मनाने में लगे रहे , परंतु काफी माथापच्ची के बाद  कल की सूची के शेष 5 नाम जारी किए गए और 3 नाम में बदलाव हुआ है। इसको भी लेकर अभी भी असंतुष्ट बहुत बड़ी संख्या में सक्रिय है और इंतजार करो और देखो की नीति पर डटे हुए हैं।

 भारतीय जनता पार्टी मैं आज पांच  वार्ड उम्मीदवारों के नाम जारी किए हे, तथा 3 नाम कल की सूची से बदले गए। हालांकि अभी भी कई नामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में विरोध के स्वर मुखर होते जा रहे हैं। वार्ड 42 से भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान पार्षद राधेश्याम वर्मा ने अपने पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है।भाजपा गलियारे से जो  खबरें छनछन कर आ रही हे उसके मुताबिक कई बागी चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हे।

    भाजपा ने आज शेष 5 वार्डों के प्रत्याशी के नाम जारी किए उनमें वार्ड 6 से पूर्व पार्षद शिवेंद्र तिवारी , रजत मेहता 23 से रामेश्वर दुबे 29 से अनिल गुप्ता 38 ओर अंजलि पटेल वार्ड 42 से शामिल हैं। इन नामों के जारी होने के बाद वार्ड 29 से रामेश्वर दुबे के खिलाफ रूपेश ठाकुर और उनकी समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की और टिकट बदलने की मांग की, परंतु भाजपा टस से मस नहीं हुई और इसके बाद एक बैठक और हुई जिसमें 3 प्रत्याशियों के नाम बदले गए जिनमें वार्ड 28 से सुनील गोयल की जगह सत्यनारायण चौहान वार्ड 44 से अमरजीत कौर की जगह राजा कालरा एवं वार्ड 52 से आहना अकील खान के स्थान पर दीपिका राव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व पार्षद बुद्धि प्रकाश सोनी का दावा वार्ड 38 से मजबूती के साथ संघ ने रखा ,परंतु मंत्री जी ने एक नई चलने दी और अनिल गुप्ता का नाम 38 से फाइनल कर दिया।

      वार्ड 42 से अंजलि पटेल को टिकट दिया गया है। यह नागझिरी क्षेत्र में  निवास करती है, परंतु सांसद अनिल फिरोजिया इस नाम को लेकर अड़ गए जिस कारण मजबूरी में पार्टी की ओर से अंजलि को टिकट दिया गया। हालांकि इस वार्ड के निवर्तमान पार्षद राधेश्याम वर्मा अपने पत्नी को चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे, परंतु पार्टी ने उनके साथ नाइंसाफी की इससे  आहत होकर उन्होंने अपनी पत्नी को बागी बतौर चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। वार्ड 28 से सुनील गोयल को टिकट दिया गया था, उनका टिकट घोषित होने के बाद आज बदला गया उनके स्थान पर पूर्व पार्षद सत्यनारायण चौहान को टिकिट दिया गया है। इसको लेकर गोयल और उनके समर्थकों ने विधायक पारस जैन के निवास पर जमकर हंगामा किया।

     पिछले नगर निगम के कार्यकाल में 54 में से 35 पार्षद भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित हुए थे। इस बार 35 में से 21 पार्षदों के नाम सूची से काट दिए गए, इन काटे गए नामों को लेकर उज्जैन के दोनों विधायकों के नाम लिए जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मनमर्जी से पूर्व पार्षदों पर बेहरमी से कुल्हाड़ी चलाई जिसका खामियाजा इन्हे आगामी विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है।

     कांग्रेस की पार्षदों की सूची को लेकर आज दिनभर असमंजस बना रहा। जानकर सूत्रों के अनुसार आज शाम को पूर्व विधायक डा बटुक शंकर जोशी, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा और मनीष शर्मा भोपाल के लिए रवाना हुए। देवास से उज्जैन संभाग के प्रभारी सज्जन वर्मा इनके साथ भोपाल तक गए। सभी नेताओं ने सूची को लेकर  मंथन किया इसके बाद यह सूची कमलनाथ के समक्ष फाइनल कर बी फार्म ले आए और देर रात अंतिम निर्णय कर सूची जारी की गई।