भाजपा में पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन कल तक के लिए अटका, ग्रामीण क्षेत्र की जारी,कांग्रेस में कई दावेदारों को हरी झंडी

 भाजपा में पार्षद पद के प्रत्याशियों का चयन कल तक के लिए अटका, ग्रामीण की जारी,कांग्रेस में कई दावेदारों को हरी झंडी


उज्जैन।नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां धीरे-धीरे शुरू हो चुकी है।महापौर प्रत्याशियों के चयन के बाद अब बारी नगर सेवकों की है इसके लिए दोनों ही पार्टियां को अपने ही नेताओं से चयन को लेकर जद्दोजहद करना पड़ रही है।

     भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस दोनों ही दलों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्षद का चुनाव लड़ने को इच्छुक नजर आ रहे है, ऐसे में दोनों ही दलों को प्रत्याशी चयन करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन होने की वजह से दावेदार चुप रह जाता हे। परंतु कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता खुलकर विरोध में बागी होकर चुनाव मैदान में आ टपकता है, ऐसे दोनों ही दलों ने कई कार्यकर्ताओं को टिकिट की हरी झंडी दे दी है और दोनो दल एक दो दिन में पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा की किए जाने की संभावना है।

    भारतीय जनता पार्टी में अभी तक पूर्व में यह होता आया था कि मंडल स्तर पर दावेदारों के नाम नगर स्तर पर बीजेपी को भेजे जाते थे। परंतु पार्टी नेताओं ने मंडल और नगर को समाप्त कर सीधे पांच सात बड़े नेताओं ने मिलकर ही पार्षद पद के प्रत्याशी चयन का मापदंड अपने स्तर पर ही तय कर लिया।यह किसी को नहीं मालूम कि कौन किसको टिकट दिला रहा है, परंतु इतना तय हे है कि सब अपना पट्ठावाद पांच सात नेता मिलकर चला रहे हैं। इसके बाद प्रत्याशी चयन का मामला संभागीय समिति के समक्ष भेजा गया है। हालांकि संभागीय समिति में सारे नेता गए जिसमें जिसमें मंत्री मोहन यादव जगदीश देवड़ा इंदर सिंह परमार सहित नगर अध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष महामंत्री, विधायक, सांसद पूर्व सांसद सहित सारे नेता मिलकर प्रत्याशी चयन कर रहे हैं। 

    संभागीय समिति की आज रात 7 बजे से ये नेता मिलकर बैठक कर रहे हैं परंतु देर रात तक इस बारे में कोई अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचने की वजह से प्रत्याशी चयन का मामला कल तक के लिए टाल दिया गया। हालांकि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की सभी नगर पंचायत , नगरपालिकाओं की सूची पार्षद पद की जारी कर दी गई है।

    इधर कांग्रेस पार्टी में भी पार्षद पद के दावेदारों का नाम वार्ड पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर भोपाल भेज दिए गए है, जहां पर एक नाम आया है और अन्य वार्डों में जो ताकतवर दावेदार हैं उन्हें चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी गई है उन लोगों ने अपना काम भी प्रारंभ कर दिया है। 

    ऐसे दावेदारों में वार्ड 6 से नगर निगम के पूर्व सभापति आजाद यादव वार्ड 42 से शांति देवी भायल वार्ड 24 से विजय यादव वार्ड 21 से अर्पित दुबे वार्ड 39 से जितेंद्र तिलकर नाना,वार्ड 10 से राहुल भाटी,वार्ड दो से सुधीर सांखला आदि को हरी झंडी मिल गई हे। हालांकि मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की छानबीन समिति की बैठक एक-दो दिन में होने वाली है, जिसमें प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देकर पूरे प्रदेश में एक साथ सूची जारी किए जाने की संभावना है। चुनाव संबंधी खबरें  रोज प्रतिदिन रोज रात्रि को पढ़ते रहिए